Breaking News

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट मैचों की सबसे बड़ी भिड़ंत, यहां जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल

22 नवंबर के लिए क्रिकेट जगत के लिए बड़ा दिन होने वाला है। दरअसल, इस दिन से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के रूप में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम सीरजी शुरू होने से 10 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची और तैयारियों में जुट गई। इस सीरीज को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट दिग्गज बयानबाजी कर रहे हैं। 
वर्ल्ड रैंकिंग में जहां ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर तो भारत दूसरे नंबर पर काबिज है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाली इस सीरीज के तहत पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो कि पहली बार होगा। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 टेस्ट मैच खेले जाते थे। वहीं भारतीय टीम ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाई जिसके बाद टीम पर काफी दबाव है। 
 
यहां जानें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पूरा शेड्यूल
 
 
 मैच की तारीख    मैच समय     वेन्यू 
 22-26 नवंबर  पहला टेस्ट मैच   सुबह 7.50  पर्थ 
 30-01 दिसंबर   प्राइम मिनिस्टर इलेवन vs इंडिया ए- वॉर्म-अप मैच  सुबह 9.10  कैनबरा
 06-10 दिसंबर  दूसरा टेस्ट मैच  सुबह 9.30 बजे  एडिलेड
 14-18 दिसंबर  तीसरा टेस्ट मैच  सुबह 5.50 बजे   ब्रिस्बेन
 26-30 दिसंबर   चौथा टेस्ट मैच   सुबह 5 बजे  मेलबर्न
 03-07 जनवरी  पांचवां टेस्ट मैच   सुबह 5 बजे सिडनी 
 
 

Loading

Back
Messenger