Breaking News

गेंदबाजों और Warner ने दिलाई दिल्ली को रोमांचक पहली जीत

अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर के 41 गेंद में 57रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने बृहस्पतिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को वर्षाबाधित मैच में चार विकेट से हराकर आईपीएल के इस सत्र में पहली जीत दर्ज करने के साथ प्लेआफ की उम्मीदें भी कायम रखी।
पिछले पांचों मैच हार चुकी दिल्ली को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना था। अपने लिये ‘करो या मरो’ के मैच में उसने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 127 रन पर रोक दिया जिसमें जैसन रॉय ने 43 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 38 रन बनाये।

बारिश के कारण एक घंटा विलंब से शुरू हुए मैच में दिल्ली ने लक्ष्य चार गेंद बाकी रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाये लेकिन आखिर में अक्षर पटेल (22 गेंद में 19 रन) ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। केकेआर के गेंदबाजों खासकर कप्तान राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कम स्कोर पर भी आखिरी ओवर तक टीम को मैच में बनाये रखा।
राणा ने चार ओवर में 17 रन देकर और वरूण चक्रवर्ती ने 16 रन देकर दो विकेट लिये।

अनुकूल रॉय ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाये।
दिल्ली के लिये पृथ्वी साव का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 13 रन बनाकर पांचवें ओवर में वरूण की गेंद पर बोल्ड हो गए।
वॉर्नर ने छठे ओवर में सुनील नारायण को चार चौके लगाकर दिल्ली के 50 रन पूरे किये।अगले ओवर में हालांकि अनुकूल ने सिर्फ एक रन दिया और मिशेल मार्श को काफी परेशान भी किया। अगले ओवर में केकेआर के कप्तान राणा ने खुद गेंद संभाली और दबाव में दिख रहे मार्श (दो) को आउट किया।
अनुकूल ने अपने अगले ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट लिया लेकिन दूसरे छोर से वॉर्नर के बल्ले से रन लगातार निकलते रहे।

उन्होंने 11वें ओवर में अनुकूल को चौका लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका 59वां पचासा था। वार्नर की पारी का अंत वरूण ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर किया और यह ओवर भी मैडन डाला। वार्नर ने अपनी पारी में 11 चौके लगाये।
इससे पहले केकेआर के लिये सर्वाधिक 43 रन पदार्पण करने वाले जैसन रॉय ने बनाये जिनकी पारी का अंत 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने किया। इस चाइनामैन गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर अनुकूल (0) को पगबाधा आउट किया हालांकि हैट्रिक लेने से चूक गए। जैसन ने 39 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

खराब फॉर्म से जूझ रहे आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में मुकेश कुकार को तीन छक्के जड़कर केकेआर को कुछ सम्मानजनक स्कोर दिया। रसेल 31 गेंद में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। वरूण पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।
इंग्लैंड के बल्लेबाज रॉय ने मुकेश कुमार को दूसरे ओवर में दो चौके जड़कर टीम को तेज शुरूआत देने की कोशिश की। उन्होने पहली गेंद पर डीप मिडविकेट में और दूसरी गेंद पर कवर्स में चौका लगाया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर हालांकि केकेआर ने आईपीएल में पदार्पण करने वाले लिटन दास (चार) के रूप में पहला विकेट गंवाया।
फॉर्म में चल रहे वेंकटेश अय्यर खाता भी नहीं खोल सके और चौथे ओवर में एनरिच नॉर्किया ने स्लिप में उन्हें मिशेल मार्श के हाथों लपकवाया।

केकेआर का स्कोर चौथे विकेट में 25 रन पर दो विकेट था। ऐसे में कप्तान नितिश राणा पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की उम्मीद थी लेकिन वह नाकाम रहे और छठे ओवर में ईशांत शर्मा ने उन्हें चार के निजी योग पर पवेलियन भेजा। उनका कैच मिडआन पर मुकेश कुमार ने लपका।
पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद केकेआर पर दबाव बन गया हालांकि दूसरे छोर से रॉय ने ढीली गेंदों को नसीहत देना जारी रखा।
केकेआर के बल्लेबाजों पर दबाव इतना था कि पारी का पहला छक्का आठवें ओवर में लगा जब मनदीन सिंह ने मार्श की गेंद को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर सीमा रेखा के पार पहुंचाया।

इस ओवर की आखिरी गेंद पर मार्श ने रॉय का कैच छोड़ा जब वह 24 रन पर थे। केकेआर के 50 रन 49 गेंद में बने।
मनदीप 12 रन बनाकर अगले ओवर में अक्षर पटेल का शिकार हुए और केकेआर को फिर कोई अच्छी साझेदारी नहीं मिल सकी। उनके आउट होने के बाद इस सत्र में केकेआर के ‘वंडर ब्वॉय’ रिंकू सिंह क्रीज पर आये और अक्षर को चौका जड़कर अपने तेवर जाहिर भी किये।
वॉर्नर ने दसवें ओवर में गेंद कुलदीप यादव को सौंपी जिनका स्वागत रॉय ने छक्का लगाकर किया। कुलदीप के पहले ओवर में दस रन बने। रिंकू से पारी को तेजी देने की उम्मीद थी लेकिन वह कोई चमत्कार नहीं कर सके और छह रन बनाकर अक्षर की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में ललित यादव को कैच देकर लौटे।
रॉय एक छोर से विकेटों का पतन देखते रहे और नये बल्लेबाज सुनील नारायण (चार) को ईशांत ने वॉर्नर के हाथों लपकवाकर चलता किया। इसके बाद आंद्रे रसेल और रॉय ने संभलकर खेला लेकिन 14वें ओवर में मार्श को एक छक्का और एक चौके समेत 15 रन निकालकर दबाव कम करने की कोशिश की।

Loading

Back
Messenger