Breaking News

पाकिस्तानी दिग्गज Wasim Akram का बयान, कहा- World Cup 2023 से पहले Asia Cup में गेंदबाजों की होगी परीक्षा

दुबई। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने रविवार को कहा कि आगामी एशिया कप में वनडे विश्वकप से पहले उपमहाद्वीप के गेंदबाजों की 50 ओवर के प्रारूप के लिए तैयारियों की परीक्षा होगी।
एशिया कप बुधवार से शुरू होगा जिसका पहला मैच मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा लेकिन सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में दो सितंबर को होने वाले मैच पर टिकी हैं।

अकरम ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा,‘‘ चाहे वह भारत हो या पाकिस्तान या फिर श्रीलंका, सभी यह परखना चाहेंगे कि क्या गेंदबाज 10 ओवर करने में सक्षम हैं या नहीं क्योंकि इन दिनों उन्हें प्रति मैच चार ओवर करने की आदत पड़ी हुई है।’’
एशिया कप पिछले साल टी-20 प्रारूप में खेला गया था लेकिन इस बार इसे 50 ओवरों के प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है। अकरम ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया।

उन्होंने कहा,‘‘ एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) का 50 ओवरों के प्रारूप में एशिया कप का आयोजन करना अच्छा विचार है क्योंकि इसके ठीक बाद विश्वकप आयोजित किया जाएगा।’’
अकरम ने किसी भी टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बताने से इंकार कर दिया लेकिन कहा कि प्रत्येक टीम के लिए राह आसान नहीं होगी।
उन्होंने कहा,‘‘ पिछली बार हमने भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की भविष्यवाणी की थी लेकिन श्रीलंका ने प्रतियोगिता जीती। यह तीनों टीम खतरनाक है और इनमें से कोई भी जीत हासिल कर सकता है। अन्य टीमें भी भाग ले रही हैं। पिछली बार श्रीलंका ने खिताब जीता और भारत फाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था।’’

अकरम ने कहा,‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच महत्वपूर्ण है। हम जानते हैं कि बहुत से लोग इसे देखते हैं लेकिन अन्य टीमें भी यहां खेलने के लिए पहुंची हैं और आप श्रीलंका या बांग्लादेश को कम करके नहीं आंक सकते हैं।’’
अकरम ने कहा कि भारत ने एशिया कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है।
उन्होंने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि वह भिन्न चीजों को आजमा रहे हैं विशेषकर टी-20 प्रारूप में नए खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं और उनका कप्तान भी नया है। उनकी टीम संतुलित है लेकिन भारत या किसी अन्य टीम के लिए काम आसान नहीं होगा।

Loading

Back
Messenger