न्यूजीलैंड के आल राउंडर माइकल ब्रेसवेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम में इंग्लैंड के चोटिल बल्लेबाज विल जैक्स की जगह लेंगे।
जैक्स को पिछले साल दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी में आरसीबी ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था। वह इस महीने के शुरू में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गये थे।
आईपीएल के शनिवार को एक बयान के अनुसार, ‘‘आरसीबी ने न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल से करार किया है जो टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स की जगह लेंगे। ’’
इसके मुताबिक, ‘‘जैक्स चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पायेंगे, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था। उनकी जगह शामिल होने वाले ब्रेसवेल ने 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 113 रन बनाये हैं और 21 विकेट झटके हैं। वह आरसीबी से अपने एक करोड़ रूपये के ‘बेस प्राइस’ में जुड़ेंगे। ’’
ब्रेसवेल को आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था जिनका ‘बेस प्राइस’ एक करोड़ रूपये का था। वह आईपीएल में नहीं खेले हैं।
आरसीबी आगामी सत्र में अपने अभियान की शुरूआत दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।
वहीं ब्रेसवेल को श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड की सफेद गेंद की टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया है ताकि वह आरसीबी के तैयारी शिविर से जुड़ सकें। आलराउंडर रचिन रविंद्र टीम में उनकी जगह लेंगे।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि यह ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र दोनों के लिए अपना कौशल दिखने का मौका है।