Breaking News

अभिषेक शर्मा के मुरीद हुए ब्रैंडम मैकुलम, टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज को लेकर कह दी ये बात

भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान अभिषेक भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। वहीं अब अभिषेक का प्रदर्शन देखकर इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने भी जमकर तारीफ की है। 

दरअसल, मैकुलम ने कहा कि अभिषेक ने ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा इंग्लिश टीम में अनुभवी स्टार स्पिनर आदिल रशीद भी मौजूद थे, जिनके सामने दुनिया के अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी संघर्ष करते हैं। 

इंडिया टुडे के मुताबिक इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि, सबसे पहले और सबसे जरूरी बात, अभिषेक की जो पारी हमने देखी वह उनती ही अच्छी पारी है जितनी हमने टी20 क्रिकेट में कभी देखी है। वह किसी भी अटैक के खिलाफ ऐसा नहीं कर रहे हैं बल्कि वह ऐसा चार गेंदबाजों के खिलाफ कर रहे हैं जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं और एक बेहतरीन लेग स्पिनर हैं। 

बता दें कि, अभिषेक ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे अर्धशतक और शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी। इसके अलावा अभिषेक ने 37 गेंदों में शतक पूरा किया था। 

गौरतलब है कि, अभिषेक भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल खेलते हैं। उन्होंने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनकी 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 33.43 की औसत और 193.84 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं। 

Loading

Back
Messenger