अब वनडे और टी20 में भी खेला जाएगा Bazball, इंग्लैंड टीम के व्हाइट बॉल कोच बने Brendon McCullum

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को जानकारी दी कि पुरुष टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम अब व्हाइट बॉल हेड कोच की भूमिका भी निभाएंगे। ब्रेंडन मैकुलम मई 2022 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच बनाए गए थे। अब उनका अनुबंध 2027 के अंत तक बढ़ गया है। वह जनवरी 2025 से टेस्ट और व्हाइट बॉल दोनों टीमों के हेड कोच होंगे।
वहीं मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने लगी। मैकुलम के निकनेम बैज पर इस स्टाइल को बैजबॉल कहा जाने लगा। वहीं टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी फैंस को बैजबॉल देखने को मिलेगा।
ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड टीम बदली है, क्योंकि अब टीम के खिलाड़ी टेस्ट मैचों में भी किसी वनडे मैच की तरह खेलते हुए दिखाई देते हैं। मैकुलम ने भी इस नए प्रोजेक्ट पर खुशी जताते हुए कहा कि वो नई भूमिका में आने की खबर से खुश हैं। फिलहाल, मैकुलम का ये कॉन्ट्रैक्ट साल 2027 के अंत तक का है।
वहीं मैकुलम ने नए कोच बनने पर कहा कि, मैं इस नए चैलेंज को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं। मैं कप्तान जोस बटलर के सात काम करने को उत्साहित हूं और टीम की नींव मजबूत करने के प्रति अभी से फैसले लिए जाने लगे हैं।