Breaking News

ब्रायन लारा ने बताया Shubman Gill तोड़ेंगे उनका 400 और 500 रनों का Record

 वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने हाल ही में शुबमन गिल को लेकर भविष्यवाणी की है। दरअसल, लारा ने कहा है कि उनका महा रिकॉर्ड गिल ही तोड़ सकते हैं। गिल इस साल हुए वर्ल्ड कप 2023 में एक भी शतक नहीं जड़ सके। हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छी पारियां भी खेली हैं, लेकिन वह शतक से चूक गए हैं।
 ब्रायन लारा ने आनंद बाजार पत्रिका को कहा कि, शुबमन गिल मेरे दोनों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। गिल मौजूदा पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। आने वाले सालों में वह क्रिकेट पर राज करेंगे। मुझे लगता है कि वह कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ेंगे। वह मेरे रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। 
दिग्गज ब्रायन लारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नाबाद 501 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में वॉर्विकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ ये रनों का अंबार लगाया था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ साल 2005 में टेस्ट मैच खेलते हुए तीसरे दिन रिकॉर्ड बना दिया था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने साल 2005 में टेस्ट मैच खेलते हुए तीसरे दिन रिकॉर्ड बना दिया था। इस मैच में ब्रायन लारा ने 582 गेंदों में 400 रन पूरे किए थे। 
लारा ने कहा कि, अगर किल काउंटी क्रिकेट खेलते हैं तो वह मेरे 501 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह निश्चित रूप से 400 रन से ज्यादा बना सकते हैं। क्रिकेट बहुत बदल गया है, खास तौर पर बल्लेबाजी। बल्लेबाज दुनियाभर में टी20 लीगी खेलते हैं। आईपीएल ने सब कुछ बदल दिया है। स्कोरिंग रेट बढ़ गया है। शुबमन गिल बड़ा स्कोर बनाएंगे आप मेरे शब्दों को नोट कर लें। 

Loading

Back
Messenger