प्रतिभावान निशानेबाजों शुभम बिस्ला और सेनयम ने रविवार को कोरिया के चांगवोन में आईएसएसएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत को स्वर्णिम शुरुआत दिलाते हुए क्रमश: पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीते।
शुभम का आईएसएसएफ जूनियर स्तर पर यह पहला स्वर्ण पदक है जबकि सेनयम ने पिछले महीने सुहल जूनियर विश्व कप में खिताबी सफलता को चांगवोन में भी दोहराया।
भारत ने प्रतियोगिता के पहले दिन दांव पर लगे दोनों स्वर्ण पदक जीते और पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है।
शुभम पहले रेंज पर उतरे और उन्होंने पुरुष एयर पिस्टल फाइनल में 244.6 अंक के साथ खिताब जीता। चीन के बु शुआइहैंग 239.6 अंक के साथ उनसे काफी पीछे रहे।
कोरिया के किम केंगह्युन ने 218.2 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।
इससे पहले शुभम ने क्वालीफिकेशन दौर में 578 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। बू 585 अंक के साथ शीर्ष पर रहे थे।
अमित शर्मा (576) और सागर भार्गव (575) भी क्वालीफाइंग में क्रमश: छठे और आठवें स्थान के साथ फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे। फाइनल में सागर चौथे और अमित पांचवें स्थान पर रहे।
सेनयम ने महिला एयर पिस्टल फाइनल में 242.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कोरिया की ओ यी जिन ने 239.4 अंक के साथ रजत जबकि चीन की याओ शियानशुन ने 218.6 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।
सेनयम ने क्वालीफिकेशन में 576 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए जबकि उर्वा चौधरी ने इसी स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
उर्वा मामूली अंतर से पदक से चूक गई। वह 198.1 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
भारतीय महिलाएं इटली के लोनाटो में आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। श्रेयसी सिंह क्वालीफाइंग में 111 अंक के साथ 32वें स्थान पर रहीं। मनीष कीर उनके समान अंक के साथ 35वें स्थान पर रहीं जबकि राजेश्वरी कुमारी ने 106 अंक के साथ 52वां स्थान हासिल किया।
पुरुष ट्रैप में पृथ्वीराज तोंडइमान शुरुआती चार क्वालीफिकेशन दौर में 97 अंक के साथ छठे स्थान पर चल रहे हैं और फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं।