द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सी ए कुटप्पा को दूसरी बार भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने हाई परफॉर्मेंस निदेशक बर्नार्ड डुन्ने की सलाह पर यह फैसला लिया।
कुटप्पा ने सैन्य खेल संस्थान के नरेंदर राणा की जगह ली जो अक्टूबर 2021 में मुख्य कोच बने थे।
बीएफआई के महासचिव हेमंता कलिता ने कहा ,‘‘ महासंघ की आंतरिक बैठक में नये हाई परफॉर्मेंस निदेशक की सलाह पर यह फैसला लिया गया। वह कुटप्पा को टीम के साथ चाहते थे।’’
राणा ने कुटप्पा की जगह ली थी जब तोक्यो ओलंपिक में खराब प्रदर्शन के बाद बीएफआई ने स्टाफ में बदलाव किये थे।
कुटप्पा कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने हुए थे। अब अगले दो साल में भारत को पुरूष विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई खेल और ओलंपिक में भाग लेना है लिहाजा बीएफआई को उम्मीद है कि कुटप्पा ओलंपिक 2024 तक पद पर रहेंगे।
वह फिलहाल पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में हैं जहां शिवा थापा, मोहम्मद हुसामुद्दीन, रोहित टोकस और सागर जैसे मुक्केबाज हैं।
कुटप्पा इससे पहले 2018 से 2021 तक कोच रहे थे जब अमित पंघाल ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था।
बीएफआई ने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के लिये दूसरे दर्जे की महिला टीम चुनी है चूंकि इस टूर्नामेंट के कुछ दिन बाद ही दिल्ली में विश्व चैम्पियनशिप होनी है।
स्ट्रांजा मेमोरियल 18 से 27 फरवरी के बीच होगा जबकि महिला विश्व चैम्पियनशिप 15 मार्च से शुरू होगी। मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन और तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन स्ट्रांजा में नहीं खेलेंगे।