Breaking News

वनडे विश्व कप से पहले ईडन की तरह पूरे मैदान के लिए कवर्स जुटाये जीसीए :CAB chief

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली का मानना है कि अगले कुछ महीनों में वनडे विश्व कप फाइनल की मेजबानी के लिए तैयार नरेंद्र मोदी स्टेडियम ईडन गार्डन्स की बारिश प्रबंधन प्रणाली से सीख ले सकता है जिसमें मैदान को पूरा ढक लिया जाता है।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल लगातार दोनों दिन बारिश से प्रभावित रहा जिसमें बारिश का पानी विकेट के अंदर जा रहा था और मैदानकर्मियों को इसे सूखाने में जूझना पड़ा।
स्नेहाशीष ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैच में विलंब इसलिये हुआ क्योंकि विकेट का किनारे का हिस्सा गीला हो गया था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह नया स्टेडियम है और मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में इसमें सुधार कर लिया जायेगा। यह बड़ा मुद्दा नहीं है। अगर वे पूरे मैदान को कवर कर लेते तो यह परेशानी नहीं होती। ’’
ईडन गार्डन्स देश का एकमात्र स्टेडियम है जिसके पास पूरे मैदान को ढकने के लिये कवर्स हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह सीखने की प्रकिया है। आप हर दिन सीखते हो। मुझे पूरा भरोसा है कि वे विश्व कप से पहले इसे कर लेंगे।

Loading

Back
Messenger