ऑकलैंड। कैमरोन नौरी ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में अमेरिका के जेनसन ब्रुक्सबाई को 6-3, 6-4 से हराकर एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
नौरी इस तरह चार साल में दूसरी बार एएसबी क्लासिक के फाइनल में खेलेंगे। वह 2019 में भी फाइनल में पहुंचे थे लेकिन अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन से हार गये थे।
इसे भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: भारत स्पेन के खिलाफ मैदान में उतरकर करेगा टूर्नामेंट का आगाज, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी
शनिवार को फाइनल में नौरी का सामना फ्रांस के अनुभवी रिचर्ड गैस्केट से होगा।
गैस्केट ने हमवतन कोंस्टैंट लेस्टीएने के चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से हटने के कारण फाइनल में जगह बनायी।