Breaking News

Canada Open: पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में

कैलगरी। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन कनाडा ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिन्होंने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के इस सुपर 500 टूर्नामेंट में सीधे गेम में जीत दर्ज की।
चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने कनाडा की टालिया एनजी को 21 . 16, 21 . 9 से हराया। वहीं सेन ने दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न को 21 . 18, 21 . 15 से मात दी।

इसे भी पढ़ें: Priyansh-Avneet की जोड़ी ने जूनियर मिश्रित टीम तीरंदाजी स्वर्ण पदक जीता

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू का सामना अब जापान की नतसुकी निदाइरा से होगा जबकि सेन ब्राजील के वायगोर कोल्हो से खेलेंगे।
बी साई प्रणीत को कोल्हो ने 21 . 12, 21. 17 से हराया। रूत्विका शिवाना गाड्डे भी पहले दौर में थाईलैंड की सुपनिदा के से 21 . 12, 21 . 3 से हारकर बाहर हो गई।

Loading

Back
Messenger