Breaking News

ट्रांसजेंडर क्रिकेटर्स पर बैन लगाने के बाद कनाडा की खिलाड़ी ने लिया संन्यास, कहा- ‘क्रिकेट की अखंडता के लिए खतरा नहीं’

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों पर बैन का फैसला सुनाया है। इसके कुछ समय बाद ही कनाडाई क्रिकेटर डेनियल मैकगाही ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मैकगाहे इसी साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले पहले ट्रांसजेंडर प्लेयर बनी थी। वैश्विक क्रिकेट संस्था के फैसले के साथ और कहा कि समावेशियता 
डेनियल मैकगाही ने सोशलम एडीए पर एक भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि मंगलवार को आईसीसी का फैसला आने के बाद उनका पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अलावा उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था। 
डेनियल मैकगाही ने सोशलम एडीए पर एक भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि मंगलवार को आईसीसी का फैसला आने के बाद उनके पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अलावा उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था। 

29 वर्षीय क्रिकेटर मैकगाही ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज सुबह आईसीसी के फैसले के बाद, बहुत दुखी होकर कहना पड़ रहा है कि मेरा इंटरनेशनल क्रिकेट सफर खत्म हो गया है। जिनती जल्दी शुरू हुआ, अब इसे खत्म होना चाहिए। मेरा समर्थन करने वालों को बहुत-बहुत धन्यवाद।”

 

Loading

Back
Messenger