Breaking News

IPL 2023 की ट्रॉफी के साथ दिखे सभी टीमों के कप्तान, Rohit Sharma रहे नदारद, जानिए क्या रहा कारण

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। सीजन की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार खिताब पर कब्जा कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले से होगी। इस टूर्नामांट की शुरुआत से पहले सभी कप्तानों ने मिलकर ट्रॉफी के साथ स्पेशल फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट में हर टीम का कप्तान उपस्थित रहा। मगर इस फोटोशूट में एक कप्तान ने हिस्सा नहीं लिया।

दरअसल इस फोटोशूट से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा नदारद रहे। इस फोटोशूट में ना ही रोहित शर्मा नजर आए और ना ही मुंबई इंडियंस का कोई खिलाड़ी ही इसमें दिखा। इस स्पेशल फोटोशूट से नदारद रहने पर फैंस काफी हैरान हुए है। फैंस रोहित शर्मा के फोटोशूट में ना रहने की वजह जानने को भी काफी उत्सुक है।

बता दें कि फोटोशूट के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी, गुजरात जायंट्स के कप्तान हार्दिक पांड्या, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान के रूप में भुवनेश्वर कुमार नजर आये। भुवी ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम की जगह ली, जो पहले मुकाबले के बाद आएंगे।

रोहित शर्मा नहीं दिखे
सभी टीमों के कप्तानों के रहने के बाद भी इस फोटोशूट में रोहित शर्मा कहीं दिखाई नहीं दिए। दरअसल फोटोशूट के लिए अहमदाबाद पहुंचना था मगर रोहित शर्मा अहमदाबाद नहीं गए थे। बताया गया है कि रोहित शर्मा की तबियत सही नहीं थी जिस कारण वो अहमदाबाद नहीं गए थे। बीमार पड़ने के कारण वो अहमदाबाद नहीं जा सके थे। ऐसे में वो फोटोशूट का हिस्सा नहीं बन सके थे। वैसे फैंस को अधिक परेशान होने की समस्या नहीं है क्योंकि मुंबई इंडियंस के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले पहले मैच तक वो उपलब्ध हो जाएंगे। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस को पहला मैच इस सीजन आरसीबी के खिलाफ खेलना है और टीम जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी। 

Loading

Back
Messenger