विश्व नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने विंबलडन 2023 का खीताब जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो एटीपी रैंकिंग के दूसरे पायदान के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से एक कदम आगे है। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही नोवाक जोकोविच के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के आठ खिलाब के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सपना भी अधूरा रह गया।
स्पेन के खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबले के फाइनल मैच में नोवाक को मात दे दी। ये मुकाबला पूरे पांच घंटे तक चला। इस मुकाबले में 20 वर्षीय कार्लोस ने 36 वर्षीय नोवाक को कड़ी टक्कर दी। कई सेट ऐसे रहे जिसमें नोवाक को काफी मशक्कत करनी पड़ी। खेल की बात करें तो पहला सेट 6-1 से आसानी से नोवाक जोकोविच ने जीता था। इसके बाद लगातार नोवाक दो मैच हार गए। कार्लोस ने पहला ही सेट हारने के बाद दमदार वापसी की और नोवाक को लगातार दो सेटों में मात देने में सफलता पाई। दूसरा सेट 7-6 और तीसरा 6-1 से कार्लोस ने अपने नाम किया।
इसके बाद नोवाक जोकोविच ने चौथे सेट में दमदार वापसी की और कार्लोस से जीत को एक और कदम दूर ले गए। नोवाक ने चौथा सेट 6-3 से जीता और मुकाबले में जबरदस्त वापसी की। इस दौरान नोवाक अपनी हाथ की हथेली के दर्द से जूझते भी दिखे। नोवाक के फैंस को भी उम्मीद जागी की वो जीत हासिल कर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे मगर ये सच नहीं हो सका। जोकोविच के पास सात बार विंबलडन खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। अलकराज ने पांचवे और अंतिम व निर्णायक मुकाबले में 6-4 से मैच जीता। उन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच को मात देकर इतिहास में अपना नाम लिख लिया है।
बता दें कि विंबलडन फाइनल मुकाबले जीतने के बाद अलकराज एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए है जबकि नोवाक जोकोविच अब भी दूसरे स्थान पर बने हुए है। बता दें कि फाइनल से पहले सेमीफाइनल में अलकराज ने दानिल मेदवेदेव को मात दी थी। वहीं जोकोविच ने यानिक सिनर को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था।