स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन 2024 में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। रविवार 9 जून को रोलां गैरां के फिलिप चैटरियर कोर्ट में खेले गए फाइनल मुकाबले में तीसरी वरीयता हासिल अल्कारेज ने चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 2-6, 5-7, 6-1, 6-2 से हराया। जर्मन खिलाड़ी ज्वेरेव दूसरी बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे थे। ज्वेरेव इससे पहले 2020 के यूएस ओपन फाइनल में भी पहुंचे थे।
21 साल के कार्लोस अल्कारेज के करियर का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब रहा। इससे पहले अल्कारेज ने साल 2022 में नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। वहीं साल 2023 में वह नोवाक जोकोविच को हराकर विम्बलडन टाइटल जीतने में कामयाब रहे थे।
A new Roland-Garros champion 🏆#RolandGarros l @carlosalcaraz pic.twitter.com/fGRdNpQMxz
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 9, 2024
फाइनल मुकाबले का पहला सेट पूरी तरह अल्कारेज के नाम रहा। उन्होंने जर्मन खिलाड़ी को सिर्फ तीन गेम जीतने का मौका मिला। फिर ज्वेरेव ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और अल्कारेज को महज दो गेम जीतने दिया। ज्वेरेव ने इसके बाद तीसरा सेट भी अपने नाम कर लिया और 2-1 की बढ़त ले ली। ज्वेरेव अगला सेट जीतकर मैच अपने नाम कर सकते थे। लेकिन अल्कारेज ने बेहतरीन कमबैक किया और लगातार दो सेट जीत खिताब अपने नाम कर लिया।