Breaking News

कासिमिरो ने दिलाई Manchester United को एफए कप में जीत

मैनचेस्टर। ब्राजील के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कासिमिरो के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट में रीडिंग को 3-1 से हराया।
कासिमिरो ने दूसरे हाफ में चार मिनट के अंदर दो गोल दागे जिससे यूनाइटेड पांचवें दौर में जगह बनाने में सफल रहा।

इसे भी पढ़ें: La liga league: पेड्री के गोल से जीता बार्सिलोना, रियाल मैड्रिड पर बनाई छह अंक की बढ़त

यूनाइटेड ने इससे पहले बुधवार को लीग कप के सेमीफाइनल के पहले चरण में नॉटिंघम फॉरेस्ट को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए थे।
एफए कप में लीड्स, लीसेस्टर और साउथम्पटन भी आगे बढ़ने में सफल रहे।
लीड्स ने एकरिंगटन स्टेनली को 3-1 से, लीसेस्टर ने वाल्सॉल को 1-0 से और साउथम्पटन ने ब्लैकपूल को 2-1 से हराया।

Loading

Back
Messenger