Breaking News

दक्षिण कोरिया के खिलाफ घाना के सामने विश्व कप में बने रहने की चुनौती

फीफा विश्व कप की सबसे युवा टीम घाना को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे सोमवार को  दक्षिण कोरिया के खिलाफ ग्रुप एच के मैच में हार से बचना होगा।
टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में घाना ने दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को कड़ी टक्कर दी लेकिन उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
टीम के कोच औटो एडो ने इस मुकाबले में रेफरी के रोनाल्डो को पेनल्टी देने के फैसले पर सवाल उठाया था। एडो ने आरोप लगाया था कि रेफरी ने रोनाल्डो को पेनल्टी देकर उन्हें एक गोल तोहफे में दे दी थी।

एडो हालांकि बीती बातों को पीछे छोड़कर अगले मुकाबले की तैयारी कर रहे। उन्होंने कहा, ‘‘वह मैच हो गया। हम उसमें अब कुछ नहीं कर सकते। हमारा ध्यान अगले मुकाबले पर है।’’
विश्व कप में घाना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचना रहा है।
दक्षिण कोरिया की टीम 2002 में विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और टीम ने लगातार छठी बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।
दक्षिण कोरिया अपने शुरुआती मैच में उरुग्वे को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने में सफल रहा था। टीम की कोशिश जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी।

Loading

Back
Messenger