Breaking News

Champions League: रियाल मैड्रिड ने गेटाफे को हराया, करीम बेनजेमा को दिया विश्राम

बार्सिलोना। रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले चैंपियंस लीग सेमीफाइनल के निर्णायक मुकाबले को देखते हुए अपने स्टार स्ट्राइकर करीम बेनजेमा सहित चोटी के खिलाड़ियों को विश्राम दिया लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम गेटाफे को 1-0 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबाल टूर्नामेंट ला लिगा में दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही।
मैच का एकमात्र गोल मार्को असेंसियो ने 70वें मिनट में किया। इस जीत से रियाल मैड्रिड के 34 मैचों में 71 अंक हो गए हैं और वह एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक आगे हो गया है।

इसे भी पढ़ें: डब्ल्यूएफआई सभी दस्तावेज तदर्थ समिति को सौंपे : IOA

एटलेटिको के 33 मैचों में 69 अंक हैं। बार्सिलोना 33 मैचों में 82 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है।
बार्सिलोना रविवार को अगर एस्पेनयोल को पराजित कर देता है तो वह स्पेनिश लीग का खिताब अपने नाम कर लेगा और यही वजह है कि रियाल मैड्रिड चैंपियंस लीग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी के बीच चैंपियंस लीग सेमीफाइनल का पहला चरण1-1 से बराबर छूटा था और ऐसे में अगले सप्ताह होने वाला दूसरे चरण का मैच निर्णायक बन गया है।

Loading

Back
Messenger