Breaking News

आइसलैंड क्रिकेट ने उड़ाया PCB का माखौल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने की पेशकश की

आइसलैंड क्रिकेट एसोसिएशन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आयोजन की मेजबानी को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मजाक उड़ाया है। बता दें कि, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का विजेता था और यही कारण था कि उसे मेजबानी का अधिकार दिया गया था। भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहता और वह इस पर कायम है। जिस कारण अब सवाल ये है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 एशिया कप की तरह ही हाइब्रिड मॉडल के अंदर खेला जाएगा। या ये पूरी तरह से पाकिस्तान से बाहर कराया जाएगा। 
आइसलैंड ने इस आयोजन की पूरी मेजबानी करने की पेशकश करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। ट्वीट में, आइसलैंड ने आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले को लिखा और व्यंग्यपूर्वक इस कार्यक्रम की मेजबानी करने की पेशकश की। इस दौरान आइसलैंड बोर्ड ने लिखा, हम पीछे हटने वाले लोग नहीं हैं। हमने आज 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए अपनी बोली जारी की है। हम ये सुनने के लिए उत्सुक हैं कि आईसीसी के ग्रेग बार्कले इस बारे में क्या कहते हैं। 

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फरवरी-मार्च के बीच खेली जाएगी। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में टॉप 8 टीमें इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। सबसे बड़ा सवाल इसके आयोजन स्थान को लेकर है। ये पाकिस्तान में होना है लेकिन भारत का रुख साफ है कि वह पाकिस्तान में टूर्नामेंट के लिए नहीं जाना चाहता। जिस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। या फिर कुछ मैच पाकिस्तान में होंगे। 

Loading

Back
Messenger