Champions Trophy 2025: भारत- पाकिस्तान मैच में किसे मिलेगी जीत? पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटे शेष हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा इंतजार अगर किसी मुकाबले का किया जा रहा है तो वो है भारत बनाम पाकिस्तान मैच जिसका आयोजन 23 फरवरी को दुबई में किया जाएगा। इस मुकाबले को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स कई तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं साथ ही साथ ये भी बता रहे हैं कि किसी जीत की संभावना ज्यादा है।
अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ ने भी बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में किस टीम की जीत की संभावना ज्यादा है और कौन टीम इस बार चैंपियन बनेगी। मोहम्मद यूसुफ का मानना है कि पाकिस्तान की टीम अपने खिताब की रक्षा करने में कामयाब रहेगी और इसके अलावा उनका ये भी मानना है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में उनकी टीम का पलड़ा भारत केखिलाफ भारी रहेगा।
यूसुफ ने समा टीवी पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम इस बार मेरी फेवरिट टीम है साथ ही वो जीत का बड़ा दावेदार है क्योंकि वो अपने सभी मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा। उन्होंने कहा कि भारत के पास भी संतुलित टीम है, लेकिन पाकिस्तान का पलड़ा भारी है क्योंकि वो घरेलू परिस्थितियों में खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में सोच-समझकर क्रिकेट खेलना होगा।