Breaking News

Champions Trophy 2025 के लिए फिट हैं मोहम्मद शमी? 24 घंटे में शेयर किया दूसरा वीडियो, BCCI को देना चाह रहे हैं संदेश

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का चयन 12 जनवरी से पहले पहले हो जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान रोहित शर्मा से लेकर यशस्वी जायसवाल तक तमाम खिलाड़ियों के चनय को लेकर चर्चा जारी है। इस बीच 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से चोट के कारण बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने 24 घंटे के अंदर दूसरी बार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। 
वहीं चोट से उबरकर घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चुने गए मोहम्मद शमी वीडियो शेयर कर कहीं न कहीं भारतीय चयनकर्ताओं को ध्या आकर्षित करना चाहते हैं। इसके जरिए वो चयनकर्ताओं को बताना चाह रहे हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हैं। शमी ने मंगलवार को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए वीडियो डाला था। 

इस ट्रेनिंग वीडियो में शमी को घुटनों पर पट्टी बांधे हुए भी देखा जा सकता है। अब बुधवार को मोहम्मद शमी ने एक्स पर एक और वीडियो शेयर किया। इसमें शमी को विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। 29 सेकेंड के इस वीडियो में शमी गेंदबाजी भी करते हैं। शमी ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है, विकेट लेने से लेकर बाउंड्री लगाने तक, जबरदस्त पारी, नीचे दोनों वीडियो देख सकते हैं। 

शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैच खेले और 11 विकेट चटकाए। घुटने में सूजन के कारण वे विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने वापसी की और बिहार और मध्य प्रदेशन के  खिलाफ मैचों की आठ ओवर गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण शमी ने चयन के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। 

Loading

Back
Messenger