Breaking News

नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मस्ती करते दिखे गौतम गंभीर, टीम इंडिया के हेड कोच ने किया भांगड़ा

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही पूरा देश जश्न मना रहा है। खिलाड़ियों ने भी जमकर मस्ती की। इसमें सबसे खास रहा कोच गौतम गंभीर का डांस। गौतम गंभीर मुस्कुराते भी बहुत मुश्किल से हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने गंभीर से भी डांस करा लिया। ये वाक्या उस दौरान हुआ जब कमेंट्री टीम गौतम गंभीर का इंटरव्यू कर रही थी। इससे पहले हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का इंटरव्यू हो चुका था। लेकिन असली मजा तो तब आता है जब गौतम गंभीर का इंटरव्यू होता है। 
मैच के बाद नवजोत सिद्धू कोच गौतम गंभीर का इंटरव्यू ले रहे थे। जैसे ही बातचीत शुरू हुई, गौतम ने कहा मुझे छोड़ो, आप अपना शेर सुनाओ… इसके बाद गौतम गंभीर ने कहा अच्छा मैं सुना दूं क्या। ये सुनते ही सिद्धू ने कहा सुनो दो या। आज नहले पर दहला मार दो। आज मेरा शेर खत्म है। फिर गंभीर ने शेर सुनाया, फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब… उन्होंने इसके आगे की लाइन सिद्धू से पूरा करने के लिए कहा। इसके बाद सिद्धू ने आगे की लाइन पूरी करते हुए कहा कि, सांपों के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते। 
वहीं सिद्धू ने इसके बाद गंभीर से गुजारिश करते हुए कहा कि, आज भांगड़ा कर दो यार। जिस पर गंभीर मना करने लगे। उन्होंने कहा अरे नहीं, मैं चला जाऊंगा। इसके बाद सिद्धू और आकाश चोपड़ा किसी तरह से गंभीर को रोकते हैं और फिर सिद्धू खुद ही गाना शुरू कर देते हैं। जिस पर वो खुद ही डांस शुरू करते हैं और फिर गंभीर भी हाथ उठाते हुए हल्का फुल्का डांस करते हैं। 
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ये जीत गौतम गंभीर के लिए बेहद मायने रखती है। जब से उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी तब से ही टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। भारत ने श्रीलंका में वनडे सीरीज गंवाई। 28 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत श्रीलंका से कोई वनडे सीरीज हारा। वहीं, घरेलू सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-3 से शिकस्त भी टीम इंडिया को झेलनी पड़ी। जिसके बाद गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे। जिनके जवाब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर दे दिए।

Loading

Back
Messenger