Breaking News

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने PCB को चेताया, कहा- कर ले ये काम नहीं तो गंवानी पड़ सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

अगले साल मार्च में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी आईसीसी ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है। हालांकि, भारत इसमें खेलेगा या नहीं, मैच तटस्थ स्थान पर केले जाएंगे या नहीं इसे लेकर अभी भी संशय है। वहीं इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेर बासित अली ने पीसीबी को चेताया है। 
बासित अली का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को पाकिस्तान आना है। ये दौरे बहुत अहम है, बासित अली ने कहा कि, पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को पाकिस्तान का दौरा करना है तो हमें सुरक्षा पर अतिरिक्त ध्यान देना होगा। 
बासित अली ने कहा कि अगर इन टीमों के पाकिस्तान दौरे के दौरान कुछ भी हुआ तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी छिन सकती है। हमारे जवान बलूचिस्तान और पेशावर में शहीर हो रहे हैं। सरकार ही जवाब दे सकती है ऐसा क्यों हो रहा है। 
उन्होंने आगे कहा कि, हमें ये तय करना है कि सरक्षा में कोई चूक नहीं होगी। विदेशी टीमों को वही सुरक्षा दी जानी चाहिए जो हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को मिलती है। 
बता दें कि, साल 2010 के बाद पाकिस्तान में किसी भी सीरीज या टूर्नामेंट के आयोजन पर बैन लग गया था। बीते कुछ सालों में पाकिस्तान में धीरे-धीरे क्रिकेट की वापसी हो रही है। हालांकि, अब भी टीमें पूरी तरह भरोसा नहीं कर पाई हैं। साल 2021 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पहुंचकर दौर रद्द कर दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने भी दौरा रद्द कर दिया। हालांकि, बाद में वह दौरा करने के लिए राजी भी हो गए। 
वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर संशय है। बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने केलिए तैयार नहीं है। साल 2023 में पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन टीम इंडियान ने तब भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया और भारत के सभी मैच तटस्थ स्थान पर करवाए गए थे। 

Loading

Back
Messenger