29 साल का लंबा इंतजार आखिरकार पाकिस्तान का खत्म हुआ। इस कड़ी में आज यानी बुधवार 19 फरवरी से पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने को तैयार है। हालांकि, इस टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान के अलावा दुबई में खेले जाएंगे। इनमें भारत के सभी मुकाबले शामिल हैं। पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची में अन्य 7 टीमें अपने सभी मुकाबले खेलेगी। बता दें कि, 3 दशक पहले यानी 1996 में पाकिस्तान ने अपने आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। उस दौरान पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया था।
पाकिस्तान के लिए ये आईसीसी टूर्नामेंट किसी जीवन रक्षक दवा से कम नहीं है। क्योंकि कुछ साल पहले तक पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन भी नहीं होता था। 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमला हो गया था। जिसके बाद से करीब एक दशक तक पाकिस्तान में आईसीसी इवेंट तो छोड़िए द्विपक्षीय क्रिकेट भी खेलना मुश्किल हो गया था। हालांकि, जैसे-जैसे समय गुजरा दो कुछ टीमों में पाकिस्तान में जाकर द्विपक्षीय सीरीज खेलीं। इस दौरान एक बार सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड ने अपना दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था, लेकिन अब भारत को छोड़कर सभी टीमें पाकिस्तान में क्रिकेट खेलती हैं।
भारत और पाकिस्तान के संबंध राजनीतिक दृष्टि से ठीक नहीं है। जिस कारण सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इसलिए टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई मेंखेलेगी। वहीं अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी दुबई में ही आयोजित होगा। वहीं अगर बात टूर्नामेंट के पहले मैच की करें तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आगाज मैच खेला जाएगा। हाल ही में दोनों टीमों के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के फाइनल में और लीग मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली। ऐसे में अब ये साख की लड़ाई है।