चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम की जर्सी भारत के अलावा पाकिस्तान में भी काफी चर्चा में है। इसे लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। वहीं कहा गया कि टीम इंडिया की जर्सी पर चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के साथ पाकिस्तान नहीं लिखा होगा। लेकिन अब इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। साथ ही बीसीसीआई के नई सचिव देवजीत सैकिया ने रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर भी अपना बयान दिया है।
दरअसल, बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने सभी अटकलें खारिज कर दी हैं। जिसमें बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई है। ओपनिंग सेरेमनी में कप्तान रोहित शर्मा जाएंगे या नहीं इसे लेकर भी देवजीत सैकिया ने अपना बयान दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि रोहित वहां जाएंगे या नहीं इसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के दौरान यूनिफॉर्म को लेकर आईसीसी के नियमों का पालन करेगी। वहीं बीसीसीआई सचिव के बयान के बाद टीम इंडिया की जर्सी पर आधिकारिक लोगो को लेकर लगातार उड़ रही अफवाहों पर विराम लग गया है।
फिलहाल, 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 को टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी। जबकि अन्य 7 टीमें अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेलेगी। वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा तो 23 जनवरी को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इसके अलावा 2 मार्च को भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। अगर भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।