Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी? यहां जानें कारण

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अबतक 8 में से 6 टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारत और पाकिस्तान ही ऐसे देश हैं जिन्होंने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। 19 फरवरी से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे। वहीं सभी टीमों को आईसीसी की गाइडलाइन के तहत 12 जनवरी तक टीमों का ऐलान कर देना था। हालांकि, 12 जनवरी तक 4 ही टीमका ऐलान हुआ था। इसके एक दिन बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान किया। वहीं टीम इंडिया के स्क्वॉड का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सवाल भी है कि आखिरी टीम इंडिया ऐलान में इतनी देरी क्यों हो रही है तो इसके पीछे टीम के दो अहम खिलाड़ी हैं। 
दरअसल, बीसीसीआई ने आईसीसी से पहले ही टीम के ऐलान के लिए थोड़ा सा समय मांगा है और ये हालात में भारत को 17 या 18 जनवरी को टीम की घोषणा करनी है। लेकिन बोर्ड के सामने समस्या ये है कि, पेसर जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव अभी फिट नहीं हैं। 
खासकर जसप्रीत बुमराह के कारण टीम का ऐलान करने में देरी हो रही है। जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में बैक इंजरी से परेशान दिखे थे और उन्होंने दूसरी पारी में गेदंबाजीनहीं की थी। उनको अभी फुल फिटनेस हासिल करने के लिए थोड़ा समय लगेगा। जबकि कुलदीप यादव अक्टूबर 2024 से ग्रोइन इंजरी से परेशान हैं। उन्होंने जर्मनी में सर्जरी कराई थी। वहीं बुमराह ने न्यूजीलैंड के डॉक्टर से परामर्श लिया है। हालांकि, उनकी चोट किस ग्रेड की है कब तक वे मैदान पर लौटेंगे, इसकी जानकारी बोर्ड ने शेयर नहीं की है। 
दूसरी ओऱ अच्छी खबर भारत के लिए ये है कि मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है। कुलदीप यादव भी जल्द फिट हो जाएंगे। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। जबकि कुलदीप यादव को वनडे सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद है। उसी से उनकी फिटनेस का अंदाजा लगेगा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनका खेलना अभी भी संस्पेंस बना हुआ है। 

Loading

Back
Messenger