चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले जसप्रीत बुमराह के बिना कमजोर नजर आ रही टीम इंडिया के एक और झटका लगा है। दरअसल, टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल पारिवारिक इमरजेंसी के कारण दक्षिण अफ्रीका अपने घर रवाना हो गए। इस नाजुक मौके पर टीम का मनोबल गिरा हुआ है।
मोर्ने मोर्कल को पिछले साल सितंबर में भारत का गेंदबाजी कोच बनाया गया था। वह शनिवार को भारतीय टीम के साथ दुबई पहुंचे और बुधवार से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरुआती सत्र में भी मौजूद थे। वह सोमवार को दूसरे अभ्यास सत्र में भारतीय टीम के साथ नहीं थे। मोर्कल टीम के साथ दोबारा कब जुडेंगे। वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई आएंगे भी या नहीं फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर है, जिससे तेज आक्रमण का दारोमदार मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पर है जबकि हार्दिक पंड्या चौथा विकल्प हैं। शमी खुद चोट से वापसी कर रहे हैं, जो नवंबर 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से इक्का-दुक्का मैच ही मैच पाए हैं।
वर्ल्ड कप के समान कठिन माने जाने वाले टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी और अपने क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय लिखने की कोशिश में होंगी। टीम इंडिया के मैच दुबई में होंगे जबकि बाकी अन्य टीमें अपने सभी मैच पाकिस्तान के तीन शहर रावलपिंडी, लाहौर और कराची में खेलेंगी।