Breaking News

यूनुस खान ने पाकिस्तान के साथ काम करने से किया था इनकार, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया कारण

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनुस खान इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान टीम के साथ मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं। पूर्व पाक विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया है कि यूनिस ने पाकिस्तान टीम के साथ टूर्नामेंट में काम करने से मना कर दिया था। साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लतीफ ने कहा कि यूनिस के इस फैसले में पैसा सबसे बड़ी वजह है। उनका मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट में ज्यादा आर्थिक लाभ नहीं है। 
यूनुस की कप्तानी में पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। उनको चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान टीम का मेंटर चुना गया था। यूनुस ने टीम को पाकिस्तान की परिस्थितियों में ढलने में काफी मदद की है। 
जिसके बाद अफगानिस्तान ने लाहौर में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं अब उनके पास चैपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को मैच खेला जाना है। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वह सेमीफाइनल में जगह पक्का कर लेगी। 
यूनुस को मेंटर चुनने के फैसले पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव नसीब खान ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना था। इसलिए ये जरूरी था कि मेजबान देश से एक अनुभवी और टेलैंटेड खिलाड़ी को टीम का मेंटर चुना जाए। 

Loading

Back
Messenger