चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जहां भारत ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया तो वहीं पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसे पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पीट दिया। अब पाकिस्तान को अपना दूसरा लीग मैच भारत के साथ दुबई में खेलना है। इस मैच के रोमांचक होने की पूरी संभावना है और पूरी दुनिया की नजर इस मुकाबले पर लगी है, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने सरेंडर कर दिया है।
23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे, लेकिन उससे पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहीद अफरीदी का मानना है कि भारत की मौजूदा टीम में पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा विनर खिलाड़ी हैं। उन्होंने ये भी बताया कि भारत की सबसे बड़ी ताकत क्या है साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भारत की सबसे बड़ी ताकत क्या है साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा।
अफरीदी ने जियो हॉटस्टार पर कहा कि, अगर हम मैच विनर्स की बात करें तो मैं कहूंगा कि भारत के पास पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मैच विनर्स हैं। मैच विनर वो होता है जो अकेले दम पर मैच जीतना जानता हो। अभी पाकिस्तान में हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं। भारत की ताकत उसका मध्य और निचला क्रम है जो उन्हें मैच जिताता रहा है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो लंबे समय से हम खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं, लेकिन कोई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
अफरीदी ने पाकिस्तान की टीम के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो एक साल, दो साल या फिर 50-60 मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकें। यही वह जगह है जहां हम भारत कु तुलना में थोड़े कमजोर हैं। भारत के पास इस तरह से खिलाड़ी हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।