Breaking News

Champions Trophy 2025: भारत में कई भाषाओं में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का प्रसारण, जानें पूरी डिटेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में चंद ही दिन शेष हैं। अब टूर्नामेंट की शुरुआत में एक हफ्ते से भी कम का वक्त बाकी रह गया है। टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। रोहित ब्रिगेड टूर्नामेंट के लिए दुबई रवाना हो चुकी है। भारत में चैंपियंस ट्रॉफी का लाइव प्रसारण कुल 9 भाषाओं में होगा। 
आईसीसी की तरफ से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि भारत में जियोस्टार के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। लाइव स्ट्रीमिंग कुल 9 भाषाओं में होगी। इन 9 भाषाओं में हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड शामिल है। इसके अलावा फैंस मल्टी कैम फीड का आनंद भी ले सकेंगे। 
वहीं टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के जरिए होगा। टीवी पर इंग्लिश के अलावा हिन्दी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा भी मौजूद होगी। 
बता दें कि, 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। इस टूर्नामेंट में 12 ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे। इसके अलावा दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच होगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेस को रखा गया है। इसके अलावा ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया है। 
टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जो कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के  खिलाफ खेलेगी। फिर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी। 

Loading

Back
Messenger