Breaking News

IPL 2023 में फिर Rajasthan Royals के सामने टिक नहीं सकी Chennai Super Kings, ऐसे पलटा मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 27 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें राजस्थान ने 32 रन से बड़े अतंर से जीत हासिल की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रायल्स ने 203 रनों का लक्ष्य चेन्नई को दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खास कमाल नहीं कर सकी और 6 विकेट के नुकसान पर महज 170 रन बना सकी। चेन्नई को 32 रन के अंतर से मैच गंवाना पड़ा।
 
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया ये मुकाबला भी काफी दिलचस्प रहा जिसमें लगातार दूसरी बार चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की टीम काफी मजबूती के साथ मैदान में उतरी थी। नौ ओवर में टीम एक विकेट गंवाकर 68 रन बना चुकी थी। चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दूबे ने धमाकेदार पारी खेली। मगर इसी बीच 10-11 ओवर के दौरान ही राजस्थान के गेंदबाजों ने धमाकेदार वापसी की और पूरा मुकाबला अपने कब्जे में कर लिया।
 
एडम जाम्पा ने 10वां ओवर फेंका तो रुतुराज गायकवाड़ को आउट करवाया। इसके बाद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अजिंक्य रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी ओवर में अंबाति रायडू का विकेट भी झटका गया। अंबाति रायडू बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
 
ऐसा रहा है आंकड़ा
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पिछले छह मुकाबलों में राजस्थान की टीम का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कुल पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आईपीएल के वर्तमान में जारी सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो मुकाबले जीत चुकी है। इससे पहले राजस्थान ने चेन्नई के होम स्टेडियम यानी चेपॉक में ही चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी। पूरे 15 वर्ष के बाद चेन्नई की टीम को चेपॉक में हराने का काम राजस्थान रॉयल्स ने हासिल किया था।

Loading

Back
Messenger