Breaking News

IPL 2023 में Chennai Super Kings को मिली पहली जीत, Lucknow Super Giants को दी मात

आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई की टीम 12 रनों से जीत गई। चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 218 रन का टारगेट लखनऊ को दिया। इस सीजन में ये किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक रन का टारगेट था। पूरे 1426 दिन बाद चेन्नई की टीम चेपॉक के मैदान पर खेलने उतरी थी, जिसमें उसने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। 

 लखनऊ की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। काइल मेयर्स और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी। काइल मेयर्स ने 21 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद मेयर्स 53 के स्कोर पर मोइन अली का शिकार बन गए। इसके बाद केएल राहुल के साथ पारी को संभालने दीपक हुड्डा आए मगर वो मिचेल सेंटनर की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद तीसरा विकेट भी लखनऊ का काफी जल्दी गिरा। कप्तान केएल राहुल भी मोईन अली का शिकार हो गए और 20 रन पर पवेलियन लौटे। कप्तान को रुतुराज गायकवाड़ ने कैच पकड़कर चलता किया। केएल राहुल के आउट होते ही लखनऊ की टीम को 82 के स्कोर पर तीन विकेट खो चुकी थी।

केएल राहुल के बाद टीम को चौथा झटका भी जल्दी लगा। क्रुणाल पांड्या भी क्रीज पर अधिक समय तक नहीं टिक सके। मोईन अली की गेंद पर क्रुणाल का कैच रवींद्र जडेजा ने पकड़ा, जो नो रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही टीम का स्कोर 105 रन पर चार विकेट हो गया था। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस 18 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद आयुष बदोनी औऱ निकोलस पूरन के कंधों पर लखनऊ की टीम की जिम्मेदारी आई। निकोलस पूरन ने दमदार खेल दिखाने की कोशिश की मगर वो भी अधिक समय तक लखनऊ की पारी को नहीं संभाल सके। निकोलस पूरन 18 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। निकोलस को इम्पैक्ट प्लेयर तुषार देशपांड ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया।

फिर छाए रुतुराज
चेन्नई की टीम का आगाज रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने किया। दोनों ने शतकीय साझेदारी की मदद से चेन्नई को शानदार शुरुआत दी। दोनों की दमदार पारी की बदौलत चेन्नई की टीम इस सीरीज का पहला सबसे अधिक स्कोर, 217 रन का खड़ा कर सकी। गायकवाड़ ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 89 मीटर का छक्का जड़कर चेन्नई के गढ चेपॉक स्टेडियम पर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। ‘थाला’ धोनी ने दो छक्के जड़े लेकिन मार्क वुड को तीसरा छक्का जड़ने के प्रयास में तीन गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। 

 गायकवाड़ ने 37 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाये जबकि डेवोन कोंवे ने 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। शिवम दुबे ने 16 गेंद में 27 रन बनाये जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को पांच विकेट लेने वाले वुड ने चार ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाये। लखनऊ के लिये लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये। 

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर गायकवाड़ और कोंवे ने पहले छह ओवर में 79 रन बनाये। पहले मैच में 92 रन बनाने वाले गायकवाड़ ने उस लय को कायम रखा और न्यूजीलैंड के कोंवे ने उनका पूरा साथ दिया। चेन्नई के 100 रन आठवें ओवर में बने। गायकवाड़ ने के गौतम के पहले ओवर में तीन छक्के लगाये। तेज गेंदबाज आवेश खान ने दूसरे ओवर की पहली चार गेंद में ही 16 रन दे डाले। उन्होंने तीन ओवर मे 39 रन देकर बेन स्टोक्स का विकेट लिया। इससे पहले मैदान पर कुत्ता आने के कारण मैच कुछ मिनट विलंब से शुरू हुआ।

 

Loading

Back
Messenger