आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांचवें मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई ने लगातार इतने मुकाबले हारे हैं। चेपॉक में चेन्नई ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है, जो कि पहली बार हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली है। इस हार के साथ चेन्नी सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के प्लेऑप में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।
केकेआर ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 25वं मुकाबले में सीएसके को 59 गेंद शेष रहते आठ विकेट से मात दी। केकेआर की 6 मैचों में ये तीसरी जीत है। 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। पांचवें ओवर में अंशुल कम्बोज ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया।
इसके बाद आठवें ओवर की पहली गेंद पर नूर अहमद ने सीएसके को दूसरी सफलता दिलाई। नूर ने सुनील नरेन को आउट किया। इस दौरान सुनील ने दो चौके और पांछ छक्के के दम पर 18 गेंदों में 44 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे (20) और रिंकू सिंह (15) रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने इस लश्र्य को 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। वहीं चेन्नई की ये लगातार पांचवीं हार है। चेन्नई की ओर से अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 16 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। डेवन कॉन्वे (12) को मोईन अली ने एलबीडब्ल्यू करके केकेआर को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पांचवें ओवर में हर्षित राणा ने रचिन रविंद्र (4) को आउट कर सीएसके को दूसरा झटका दिया। इसके बाद विजय शंकर और शिवम दुबे ने पारी को संभालने की कोशिश की।
दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की अहम साझेदारी हुई। 10वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने विजय शंकर 21 गेंद में 29 रन को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने महज 20 रन जोड़ कर अपने पांच विकेट गंवा दिए। 17.2 ओवर में चेन्नई के 79 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में शिवम दुबे और अंशुल कंबोज ने संघर्ष करते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। शिवम दुबे 29 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। कम्बोज ने नाबाद तीन रन बनाए। इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 34 रनों की अवजित साझेदारी की। केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 3 विकेट, हर्षित और वरुण ने 2-2 विकेट लिए। वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने एक-एक रनआउट किया।