Breaking News

IPL 2023 के पहले मुकाबले में हुई CSK की हार, इन कारणों से नहीं जीत सकी धुरंधर टीम

गुजरात टाइटंस ने अपनी आईपीएल को जीत को लय को बरकरार रखते हुए पहला मुकाबला भी पांच विकेट से जीत लिया है। आईपीएल के आगाज के साथ ही अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की हार हुई। ये मुकाबला अंतिम ओवर तक गया, जहां गुजरात को आठ रन बनाने थे। अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया ने चौका और चक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी। सीएसके की हार के पीछे भी कई कारण रहे, जानते है उन मुख्य कारणों के बारे में।

नहीं चले स्टोक्स और कोनवे
पहले मुकाबले में चेन्नई के धुरंधर ही फ्लॉप साबित रहे। हालांकि ऋतुराज गायकवाड ने 92 रनों की शानदार पारी खेली मगर उनके अलावा कोई खिलाड़ी कमाल नहीं कर सका। किसी भी खिलाड़ी ने 40 रन तक नहीं बनाए, वरना चेन्नई का स्कोर 200 के पर हो सकता था। मैच में बेन स्टोक्स, डेवोन कॉन्वे, अंबाति रायडू जैसे खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा। बेन स्टोक्स सिर्फ सात रन बनाकर रशीद खान का शिकार हो गए।

टॉस हारने से चुकाना पड़ा नुकसान
चेन्नई की टीम टॉस भी हारी, जिसकी वजह से उसे पहले बल्लेबाजी करने को मिली। खुद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा की पहले गेंदबाजी करना अधिक आसान था। मैदान पर दुसरी पारी में ओस थी जिसकी वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान रहा।

कमाल नहीं कर सके इंपैक्ट प्लेयर
आईपीएल में लागू किया गया इंपैक्ट प्लेयर का रूल भी चेन्नई को लाभ नहीं से सका। चेन्नई के इंपैक्ट प्लेपर तुषार पांडे रहे, जो बुरी तरह से पीटे। उन्होंने 3.2 ओवर में ही 51 रन लुटा दिए। 

नो बॉल फेंका पड़ा भरी
आईपीएल के पहले ही मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों ने दो बार नो बॉल फेंकी जो टीम को काफी भरी पड़ा। इन दोनों फ्री हीट पर चौका और छक्का पड़ा।

Loading

Back
Messenger