Breaking News

IPL 2023 के फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, दिलचस्प मुकाबले में गुजरात को 15 रनों से हराया

आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट पर 172 रन बनाए थे। जीत के लिए गुजरात को 173 रन बनाने थे। लेकिन गुजरात की टीम 157 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं गुजरात अब शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी। बुधवार को लखनऊ और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात के खिलाफ चेन्नई की यह पहली जीत है। बात गुजरात की करें तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 22 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। टीम की ओर से शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से यह रन बनाए। इसके अलावा राशिद खान ने आखिर के कुछ क्षणों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जरूर की लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर, महेश दीक्षाना और रविंद्र जडेजा को दो-दो सफलताएं हासिल हुई। जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो सफलता लेने में कामयाबी हासिल की।
 

इसे भी पढ़ें: RCB के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद विराट कोहली हुए इमोशनल, ट्वीट में लिखी दिल की बात

सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 60 रन की पारी खेली लेकिन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर मुकाबले में सात विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। रुतुराज ने 44 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने डेवोन कोन्वे के साथ पहले विकेट के लिए 64 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। कोन्वे हालांकि  34 गेंद में 40 रन की पारी के दौरान सहज नहीं दिखे। टीम को अजिंक्य रहाणे (10 गेंद में 17), अंबाती रायुडु (नौ गेंद में 17) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में 16 गेंद में 22 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो जबकि दर्शन नालकंडे, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिये।   सत्र का पहला मैच खेल रहे नालकंडे ने दूसरे ओवर में ही रुतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया लेकिन इसे नोबॉल करार दिया गया। रुतुराज ने इस जीवनदान का जश्न फ्री हिट पर छक्का और फिर चौका लगाकर मनाया। कोन्वे ने पारी के चौथे ओवर में इसी गेंदबाज के खिलाफ अपना पहला चौका लगाया। 
 

इसे भी पढ़ें: एलपीएल में कथित फिक्सिंग को लेकर कैरेबियाई बल्लेबाज Devon Thomas निलंबित

रुतुराज छठे ओवर में नूर अहमद का स्वागत बाउंड्री से किया। इसी ओवर में कोन्वे के चौके से पावरप्ले में चेन्नई ने 49 रन बनाये। एक छोर से कोन्वे बड़ा शॉट लगाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर रुतुराज ने नौवें ओवर में मोहित शर्मा के खिलाफ चौके के साथ 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। गुजरात के खिलाफ यह चार मैचों में उनका चौथा अर्धशतक है। मोहित ने 12वें ओवर में अपनी धीमी गेंद पर रुतुराज को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया। अगले ओवर में नूर अहमद ने शिवम दुबे (एक रन) को बोल्ड किया, जिसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया। राशिद के खिलाफ 14वें ओवर की पहली गेंद पर कोन्वे के एक रन के साथ टीम का शतक पूरा हुआ। अगले ओवर में कोन्वे के बल्ले का किनारा लेकर गेंद चार रन के लिए गयी। यह 30 गेंद में टीम का पहला चौका था। इसी ओवर में रहाणे ने छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर प्वाइंट पर गिल को कैच दे बैठे। मोहम्मद शमी के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कोन्वे बाउंड्री पर राशिद खान को कैच दे बैठे।   रायुडु 18वें ओवर में राशिद के खिलाफ छक्का जड़ने के बाद आउट हो गये। क्रीज पर आये महेन्द्र सिंह धोनी से छक्के की उम्मीद लगाये प्रशंसकों को निराशा हुई। वह एक रन बनाकर मोहित का दूसरा शिकार बने। जडेजा ने आखिरी ओवर में चौका लगाया जबकि मोईन अली (नाबाद नौ) ने शमी के इस ओवर में छक्का लगाकर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गये।

Loading

Back
Messenger