भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी मुकाबले में सिर्फ नौ रन बनाते ही खास उपलब्धि हासिल कर ली है। चेतेश्वर पुजारा तीसरे दिन जब कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे तो उन्होंने सिर्फ नौ रन बनाकर ही इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में दो हजार रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा चौथे बल्लेबाज बन गए है। इस लिस्ट में सिर्फ कुछ ही भारतीय क्रिकेटर शामिल है। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा जैसे ही तीसरे दिन बैटिंग करने उतरे, उन्होंने मात्र नौ रन बनाकर इस उपलब्धि हो हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा से पहले इस उपलब्धि को सिर्फ सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्षमण और राहुल द्रविड़ ही हासिल कर सके है।
43 पारियों में पाई सफलता
बता दें कि 2000 रनों का आंकड़ा छूने में चेतेश्वर पुजारा को 43 पारियां खेलनी पड़ी है। वहीं वीवीएस लक्षमण ने 41 पारियों, सचिन ने 42 और राहुल द्रविड़ ने 53 पारियो में इस उपलब्धि को हासिल किया है। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने वर्ष 1996-2013 तक खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3262 रन बनाए है। सचिन तेंदुलकर अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन हजार से अधिक रन बनाए है।
बीजीटी में 2000 से अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज
अहमदाबाद में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने ये कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वो छठे बल्लेबाज है। उनसे पहले तीन भारतीय और दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल कर चुके है। रिकी पोंटिंग ने 2555 रन, वीवीएस लक्षमण ने 2434, राहुल द्रविड़ ने 2143 और माइकल क्लार्क ने 2049 रन बनाए है।