Breaking News

एशियाई खेलों में भाग लेने वाले ओडिशा के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपए देगी राज्य सरकार

 ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को हांगझोउ एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को उनके प्रशिक्षण, तैयारी और प्रतिष्ठित खेल आयोजन में भागीदारी के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक किया जाएगा।
एशियाई खेलों में ओडिशा के 13 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें एथलेटिक्स में किशोर जेना, नौकायन में अंशिका भारती, रितु कौड़ी और सोनाली स्वैन, जू-जित्सु में अनुपमा स्वैन, कयाकिंग और कैनोइंग में नेहा देवी लीचोंडम, फुटबॉल में प्यारी ज़ाक्सा, हॉकी में दीप ग्रेस एक्का और अमित रोहिदास तथा रग्बी में डुमुनी मारंडी, तारुलता नाइक, मामा नाइक और हुपी माझी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

Loading

Back
Messenger