कोच राहुल द्रविड़ ने बताया टीम इंडिया के हारने का कारण, एशिया कप पर भी दिया बयान
रविवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मुकाबला खेला गया जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज गंवा दी। वहीं इस अपमानजनक हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ मीडिया से मुखातिब हुए। जहां उन्होंने कहा कि इस तरह के उतार-चढ़ाव खेल का अहम हिस्सा है।
सीरीज गंवाने के बाद द्रविड़ ने कहा कि, ये एक युवा टीम है, ये एक विकासशील टीम है कई बार हमें उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है।
‘एशिया कप के बारे में नहीं सोचा’
वहीं द्रविड़ ने ये भी दावा किया कि फिलहाल उन्होंने एशिया कप को लेकर अभी सोचा नहीं है। उन्होंने कहा कि, मैंने इस समय एशिया कप के बारे में वास्तव में नहीं सोचा है। हमारे पास इसके लिए कुछ समय है, एशिया कप से पहले बेंगलुरु ममें हमारा कैंप है, 23 तारीख को वनडे टीम इकट्ठी होगी। एशिया कप आते ही हम इसके बारे में सोचेंगे।
फिलहाल, मुकाबले की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 165 रन ही बना पाई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 61 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने 18 ओवर में 2 वकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए।