Breaking News

उरूग्वे को हराकर कोलंबिया Copa America के फाइनल में, मुकाबला मेस्सी की अर्जेंटीना से

चार्लोट। कोलंबिया ने उरूग्वे पर 1 . 0 से तनावपूर्ण जीत के बाद23 साल में पहली बार कोपा अमेरिका फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया हालांकि आखिरी सीटी बजने के बाद खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच में झड़प हो गई। कोलंबिया के लिये 39वें मिनट में जैफरसन लेरमा ने गोल किया। अब कोलंबिया का सामना रविवर को गत चैम्पियन लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना से होगा। वहीं उरूग्वे की टीम तीसरे स्थान के मुकाबले में कनाडा से खेलेगी। 
कोलंबिया इससे पहले 2001 में अपनी मेजबानी में कोपा अमेरिका खिताब जीता था। इस मैच में एक लाल कार्ड के अलावा सात पीले कार्ड दिखाये गए। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी धक्का मुक्की देखी गई। मैच के बाद दर्शकों के बीच हुए झगड़े में डारविन नुनेज और उरूग्वे के दर्जनों खिलाड़ी कूद पड़े। एक वीडियो में दिखाया गया कि नुनेज ने कोलंबिया की जर्सी पहने एक प्रशंसक को पीटा।

Loading

Back
Messenger