Breaking News

CONCACAF Golf Cup: वाजक्वेज के गोल से अमेरिका ने जमैका को 1-1 से बराबरी पर रोका

शिकांगो। ब्रेंडन वाजक्वेज के 88वें मिनट में दागे गोल की बदौलत गत चैंपियन अमेरिका ने कोनकाकाफ गोल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में जमैका को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।
डेमियन लोव ने शनिवार रात दुनिया की 63वें नंबर की जमैका की टीम को 13वें मिनट में बढ़त दिलाई। लोव का 53 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में यह तीसरा गोल है। उन्होंने डेमाराई ग्रे की फ्री किक पर हेडर से गोलकीपर मैट टर्नर को छकाते हुए गोल किया।

इसे भी पढ़ें: सैफ चैम्पियनशिप: नेपाल को 2-0 से हराकर भारत सेमीफाइनल में

वाजक्वेज ने इसके बाद मैच के अंतिम लम्हों में सात यार्ड की दूरी से अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय गोल दागकर अमेरिका को बराबरी दिला दी।
अमेरिका की दुनिया की 13वें नंबर की टीम अब बुधवार को सेंट लुई में दुनिया की 139वें नंबर की टीम सेंट किट्स एवं नेविस से भिड़ेगी। सेंट किट्स एवं नेविस की टीम इससे पहले रविवार को दुनिया की 104वें नंबर की टीम त्रिनिदाद एवं टोबैगो से खेलेगी।

Loading

Back
Messenger