Breaking News

Copa Del Rey: मैड्रिड ने पिछड़ने के बाद विलारीयाल को हराया

मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड ने दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को यहां विलारीयाल को 3-2 से हराकर लगातार दूसरे सत्र में कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
मैड्रिड की टीम 0-2 से पीछे थी लेकिन टीम ने 30 मिनट से कम समय में तीन गोल दागकर अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की।

इसे भी पढ़ें: मैनचेस्टी सिटी ने टोटेनहैम को हराया पर मैनेजर गुआर्डियोला ने की आलोचना

टीम की ओर से डेनी सेबालोस, विनिसियस जूनियर और एडेर मिलिशाओ ने गोल दागे जबकि विलारीयाल की ओर से एटीने केपो और सैमुअल चुकवेज ने गोल किए।
इससे पहले बार्सीलोना ने रोबर्ट लेवानदोवस्की के दो गोल की मदद से तीसरे डिविजन के क्लब स्युटा को 5-0 से हराकर नॉकआउट में प्रवेश किया।

Loading

Back
Messenger