Breaking News

Copa del Rey: रियाल मैड्रिड ने नौ साल बाद फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता

सेविले। रोड्रिगो के दो गोल की मदद से रियाल मैड्रिड ने फाइनल में ओसासुना को 2-1 से हराकर नौ साल बाद कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता।
रोड्रिगो ने ब्राजील के अपने साथी खिलाड़ी वीनीसीयस जूनियर के पास पर खेल के दूसरे मिनट में ही गोल करके रियाल मैड्रिड को बढ़त दिला दी थी।

इसे भी पढ़ें: IPL 2023: ‘प्लेऑफ’ की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगे केकेआर और पंजाब किंग्स

ओससुना के लुकास टोरो ने 58वें मिनट में बराबरी का गोल दागा, लेकिन रोड्रिगो ने 70वें मिनट में रियाल मैड्रिड को आगे कर दिया। उनका यहगोल आखिर में निर्णायक साबित हुआ।
रियाल मैड्रिड में इससे पहले 2014 में कोपा डेल रे का खिताब जीता था। वह अब चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में मंगलवार को मैनचेस्टर सिटी की मेजबानी करेगा।

Loading

Back
Messenger