Breaking News

क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रनआउट, 140 किलो के रहकीम कॉर्नवॉल हुए अनोखे अंदाज में आउट

इन दिनों सीपीएल यानी कैरिबाई प्रीमियर लीग खेली जा रही है। वहीं गुरुवार को सेंट लूसिया किंग्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 54 रनों से हराया। सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ बारबाडोस रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवॉल जिस तरह से आउट हुए। वो सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, रहकीम वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेटर होकर जिस तरह से वो आउट हुए वो काफी शर्मनाक था।  
सोशल मीडिया पर उनके आउट होने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। बारबाडोस रॉयल्स का ये बल्लेबाज एक गेंद पर बिना खाता खोले ही रनआउट हो गया। लेंच लूसिया किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। इस दौरान सीन विलियम्स ने 47 जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 46 रनों की शानदार पारी खेली। 

मैथ्यू फोर्डे ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ पहला ओवर फेंका। एक रन एक्स्ट्रा चला गया। जिसके बाद अगली लीग डिलीवरी पर कॉर्नवॉल के पैड से लगकर गेंद शॉर्ट फाइन एरिया में गई। जहां क्रिस सोले से पहले तो मिसफील्ड हुई, लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और गेंद पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर फेंक दी। कॉर्नवॉल मानो क्रीज के बीच टलह रहे हों। जब सोले का डायरेक्ट थ्रो स्टंप पर लगा तब तक कॉर्नवॉल फ्रेम में ही नजर नहीं आए। 

Loading

Back
Messenger