Breaking News

Kapil Dev Birthday: कपिल देव की वजह से भारत में पैदा हुआ था क्रिकेट का क्रेज, टीम इंडिया को बनाया था विश्व विजेता

आज यानी की 06 जनवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में विश्व कप जीतने वाले कप्तान बने थे। कपिल देव ने महज 24 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में वनडे विश्वकप जिताया था। इस तरह से कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला विश्वकप जीता था। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर कपिल देव के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में।
जन्म
पंजाब के चंडीगढ़ में 06 जनवरी 1959 को कपिल देव का जन्म हुआ था। कपिल देव अपनी खतरनाक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उनका नाम दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स शामिल था। वह अपनी लय में दुनिया के बेहतरीन विरोधी टीमों को पस्त करने में माहिर थे। कपिल देव के पास गेंदबाजी में सटीकता और गेंद को स्विंग कराने की बेहतरीन क्षमता थी। गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी उनका कोई तोड़ नहीं था।
विश्व कप जीताने वाले कप्तान
साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में कपिल देव भारत की कप्तानी कर रहे थे। इस विश्व कप में कपिल देव ने कई रिकॉर्ड बनाए थे और भारत को पहली बार विश्व कप का खिताब जीता। कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों में नायाब 175 रन बनाए। उस मैच में कपिल देव छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को दो बार विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था। इस विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई थी। रोजर बिन्नी ने 18 और मदन लाल ने 17 विकेट लिए थे, तो वहीं 12 विकेट लेकर कपिल देव 7वें नंबर पर थे।
करियर की शुरूआत
साल 1978-1994 में कपिल देव का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 16 साल तक चला। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ क्वेटा वनडे से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी। यह मैच 01 अक्तूबर 1978 को खेला गया था। वहीं 16 अक्तूबर को कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेला गया था। फिर 16 साल बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। कपिल देव ने आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 
विपक्षी बल्लेबाज पहनने लगे थे हेलमेट
कपिल देव वह भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों के मन में डर पैदाकर दिया था। कपिल देव ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ विपक्षी बल्लेबाजों को हेलमेट पहनने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, पहले विपक्षी टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ हेलमेट नहीं पहना करते थे। लेकिन दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज कपिल देव की गेंदबाजी से कांपते थे। 

Loading

Back
Messenger