आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेला जा रहा है। शुरुआत में ही भारतीय टीम के तीन विकेट सस्ते में निपट गए, जिसके बाद भारतीय टीम पर काफी अधिक दबाव बना। इस मैच में भारतीय टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला है, जिसमें खिलाड़ियों की हालत काफी खराब दिख रही है।
वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम आठवीं बार वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेल रही है जबकि भारतीय टीम चौथी बार मुकाबला खेलने उतरी है। फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन सुर्खियों में आ गए है। माइक हेसन को क्रिकेट का नास्त्रेदमस कहा जाता है, जिन्होंने कई शानदार भविष्यवाणियां की है।
pic.twitter.com/TZDr7GVBOx
— Mικκυ (@Mikkuzzz1) November 18, 2023
इसी बीच माइक हेसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सेमीफाइनल के समय का है। इस वीडियो में उन्होंने एक भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुई थी। हेसन ने कहा था कि भारत 70 रनों से ये मैच जीतेगा, जबकि शमी छह से अधिक विकेट चटकेंगे और विकाट कोहली का बल्ला फिर से गरजेगा और शतक बनाएगा। इस मैच में ऐसा ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल के लिए भी ऐसी ही भविष्यवाणी की थी जो बेहद सटीक साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बहुत मजबूत स्थिति में है। ऐसे में संभावना है कि भारतीय टीम 70 से अधिक रनों से जीत जाए। उन्होंने कहा था कि विराट कुछ खास कमाल कर सकते है।
उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर का पीछा करना होगा और चेज के दौरान गेंद में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मोहम्मद शमी को भी छह-सात विकेट मिल सकती है। न्यूजीलैंड के लिए लाइम लाइट छिनने वाले डेरिल मिचेल हो सकते है। खास बात रही की हेसन ने जो भी भविष्यवाणियां की वो सब सच साबित हुई। इस मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए गए।