Breaking News

Cricket Update: इंग्लैंड श्रृंखला के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे अजहर अली

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक अजहर अली ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला के शनिवार को यहां शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
अजहर (37 वर्ष) ने अभी तक 96 टेस्ट में 42.49 के औसत से 7097 रन बनाये हैं। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन-रात्रि मैच में नाबाद 302 रन था। उनके नाम आठ विकेट भी हैं।

इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup Final: मेस्सी पर होगा अर्जेंटीना की उम्मीदों का सारा दारोमदार

पाकिस्तान के लिये वह 53 वनडे और 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 1895 और 985 रन बनाये हैं।
अजहर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये सम्मानजनक रहा है। संन्यास का फैसला करना हमेशा ही कठिन होता है लेकिन गहराई से विचार करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है।

Loading

Back
Messenger