Breaking News

फिर मैदान में आमने सामने होंगे Cristiano Ronaldo और Lionel Messi, इस दिन होगी भिड़ंत

फुटबॉल फैंस के लिए खुशखबरी है। स्टार फुटबॉलर और फीफा विश्व कप विजेता टीम के लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार से मैदान पर आमने सामने आ सकते है। पेरिस सेंट जर्मन की टीम एक फ्रेंडली मुकाबले के लिए सऊदी अरब की यात्रा जनवरी में कर सकती है।
 
जानकारी के मुताबिक पेरिस सेंट जर्मन की टीम का मुकाबला अल नासर और अल हिलाल की टीम संयुक्त टीम से होगा। बता दें कि दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ जुड़ गए है। इसकी जानकारी खुद क्लब ने दी थी।
 
अल नासर क्लब ने सोशल मीडिया पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए बताया था कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो अल नासर क्लब के साथ जुड़ गए है। फोटो में रोनाल्डो नासर क्लब की जर्सी पहने नजर आए थे। बता दें कि क्लब और रोनाल्डो के बीच वर्ष 2025 तक के लिए करार हुआ है। क्लब के मुताबिक ये साझेदारी के कारण युवा वर्ग खेल में शामिल होने के लिए प्रेरित होगा।
 
अल नासर ने पांच बार के बैलन डिओर विजेता रोनाल्डो की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है जिसमें वह टीम की जर्सी पकड़े हुए हैं। रोनाल्डो ने इससे पहले इस क्लब के साथ जून 2025 तक करार किया। क्लब ने कहा कि इस करार से न सिर्फ क्लब को अच्छी सफलताएं हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी बल्कि इससे हमारी लीग, हमारे देश और भविष्य की पीढ़ियों को भी सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा मिलेगी। इस 37 वर्षीय फुटबॉल स्टार का यह करियर का अंतिम करार हो सकता है जिसके लिए उन्हें मोटी धनराशि मिलेगी।
 
मेसी ने जिताया था अर्जेंटीना का विश्व कप
कतर में 18 दिसंबर को हुई फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट की मदद से अर्जेंटीना की टीम को लियोनेल मेसी की अगुवाई में कप जीतने का मौका मिला था। इस कप के साथ ही लियोनेल मेसी भी दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए थे। वहीं अब फिर से मेसी इस मुकाबले के लिए मैदान पर दिखाई देंगे। फुटबॉल फैंस मेसी को फुटबॉल मैदान पर देखने के लिए काफी उत्साहित है।

Loading

Back
Messenger