Breaking News

मैच के दौरान चढ़ा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पारा, दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी को चुप रहने के कहा, जानें पूरा मामला

पुर्तगाल और दक्षिण कोरिया के बीच हुआ मुकाबला काफी रोचक रहा है। इस मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बताया कि मैच के दौरान उनका और दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी का विवाद हो गया था। उन्होंने जानकारी दी कि दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी ने उनकी और उनकी टीम को जीत के बाद जल्दी मैदान छोड़ने को कहा था और उनकी आलोचना की थी।
 
गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया के साथ हुए मुकाबले में हार का स्वाद चखने के बाद भी पुर्तगाल की टीम पॉइंट टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है। हालांकि मैच में जब दक्षिण कोरिया की टीम आगे निकली तो पुर्तगाल के खिलाड़ी रोनाल्डो इस बात से काफी नाराज दिखे। यह तब हुआ जब मुझे प्रतिस्थापित किया गया था। उन्होंने कहा कि कोरियाई खिलाड़ी ने मुझे और जल्दी जाने के लिए कहा था, मगर मैंने उसे चुप रहने के लिए कहा क्योंकि उसके पास मुझसे ऐसे बात करने का कोई अधिकार नहीं है। रोनाल्डो ने कहा कि अगर मैं जल्दी मैदान से नहीं जा रहा था तो रेफरी मुझे इसके लिए टोक सकते थे। रोनाल्डो ने ये भी कहा कि वो उस पल की गहमागहमी में हुआ। उस मामले पर इतना विवाद खड़ा करने की आवश्यकता नहीं है।
 
वहीं पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस ने कहा कि मैच के दौरान कोरिया के खिलाड़ी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ जिस तरह से व्यवहार किया उससे वो नाराज था। उन्होंने कहा कि कोरिया का खिलाड़ी रोनाल्डो का अपमान कर रहा था। उन्हें फिल्ड से दूर और बाहर जाने को कह रहा था, जिससे रोनाल्डो को गुस्सा आया। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने रोनाल्डो और कोरियाई खिलाड़ी के बीच मैदान में हुई बातचीत और व्यवहार को देखा है। हालांकि दक्षिण कोरिया के मिड फील्डर ह्वांग इन बीओम ने कहा कि मैंने मैदान पर ऐसा कुछ होते हुए नहीं देखा है। ऐसे में मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। हालांकि ये सिर्फ इस मामले को दबाने के लिए किया गया है।

Loading

Back
Messenger