Breaking News

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video

दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों अपने परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं। रोनाल्डो क्रिसमस के मौके पर परिवार संग फिनलैंड पहुंचे। जहां वह अपने परिवार के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। हालांकि, इस वैकेशन में एक खास चीज करने से साफ तौर पर मना किया गया है। 
दरअसल, रोनाल्डो अपनी पार्टनर जॉर्जिना और पांच बच्चों के साथ फिनलैंड में हैं। उन्होंने यहीं क्रिसमस मनाया। रोनाल्डो ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ छोटे शॉट्स पहने हुए हैं और वह -20 डिग्री सेल्सियस और उनके सामने के पूल का तापमान-4 डिग्री सेल्सियस है। रोनाल्डो इसी ठंड में पूल में उतर गए। 
रोनाल्डो ने इस वैकेशन का पूरा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। रोनाल्डो ने अपने परिवार के साथ कई और एक्टिविटी भी की। साउदी अरब के क्लब के लिए खेलने वाले रोनाल्डो अपनी मर्जी के मालिक हैं। हालांकि, इस वैकेशन पर उनके एक चीज करने पर बैन है। ये चीज है स्कींग। रोनाल्डो फीनलैंड में स्कींग नहीं कर सकते। दरअसल, इसकी वजह उनकी फिटनेस से ही जुड़ी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कींग में इंजरी होने का खतरा होता है। इसी कारण उन्हें और ज्यादातर फुटबॉलर्स को ऐसा करने की मनाही है। 
 
View this post on Instagram

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano)

Loading

Back
Messenger